बिहिया/ संदेश : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में
बुधवार को बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों की
एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह
ने तथा संचालन शिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
बैठक के दौरान शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा
शर्त नियमावली एवं सातवें वेतन का लाभ राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को नहीं
दिये जाने के खिलाफ आगामी 13 जनवरी को जिला मुख्यालय आरा में जिला शिक्षा
पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के
जिला सचिव राजेश सिंह, जिला प्रतिनिधि इंदु कुमारी, उपाध्यक्ष सुशील कुमार
पाल के अलावा राजीव रंजन रजक, कमलेश कुमार ओझा, श्याम सुंदर सिन्हा,
शशि भूषण प्रसाद, नंदजी प्रसाद, मुकेश कुमार, श्रीराम सिंह, लक्ष्मी
कुमारी, आरती कुमारी, तृप्ति सिन्हा, उषा कुमारी, मनोज कुमार मुन्ना, अनिल
सिंह, गजेंद्र राय समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे.वहीं संदेश में सरकार के
द्वारा शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी वादा खिलाफ एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा
समान काम के बदले समान वेतन की अवहेलना करने को लेकर प्रखंड के प्राथमिक
विद्यालय पनपुरा प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन प्रखंड
अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में जिला मुख्यालय में सरकार की दोहरी नीति के विरोध में 13
जनवरी को होने वाली धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा
किया गया. बैठक में हरेंद्र सिंह, मणिशंकर सिंह, रामेश्वर चौधरी, मो.सदाकत
हुसैन, लाल बहादुर सिंह, सिधेश्वर प्रसाद, सुनैना कुमारी, शकुंतला देवी,
रंजू देवी, नागेंद्र कुमार, अब्दुल कलाम, संजीत कुमार, पल्लवी कुमारी,
अनुपमा कुमारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया.