अरवल। जिला परिषद द्वारा गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक
पदों पर नियोजन के लिए काउंसि¨लग का आयोजन किया गया। उमैराबाद उच्च
विद्यालय में आयोजित काउंसि¨लग की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ने किया।
काउंसि¨लग में माध्यमिक शिक्षकों के 90 रिक्त पदों के लिए 1386 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। इसमें 271 काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था। वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 97 को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था। जिप अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। 19 जनवरी तक जांच के उपरांत 30 जनवरी को कैम्प का आयोजन कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। काउंसि¨लग में डीपीओ कृष्णा प्रसाद भी उपस्थित थे।
काउंसि¨लग में माध्यमिक शिक्षकों के 90 रिक्त पदों के लिए 1386 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। इसमें 271 काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था। वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 97 को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था। जिप अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। 19 जनवरी तक जांच के उपरांत 30 जनवरी को कैम्प का आयोजन कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। काउंसि¨लग में डीपीओ कृष्णा प्रसाद भी उपस्थित थे।