--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

आधार नहीं तो बीएड शिक्षकों को देना होगा पैन

राजभवन ने निजी बीएड कॉलेजों के शिक्षकों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए अब विकल्प के रूप में पैन कार्ड को शामिल कर दिया है। भागलपुर विवि को दिए निर्देश में राजभवन ने कहा है कि नए कॉलेजों को संबंधन देने से पहले वहां के शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी।

विवि शिक्षकों के आधार नंबर या पैन कार्ड की जानकारी कॉलेज से लेगा। 29 नवंबर को कुलसचिवों की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा था। इससे पहले हुई बैठक में राजभवन ने विवि से कहा था कि एक कॉलेज के शिक्षक दूसरे कॉलेज में कक्षा लेते हैं या नहीं और लेते हैं तो उस कॉलेज व शिक्षक की जानकारी भी राजभवन को उपलब्ध कराई जाए। लेकिन 29 को हुई बैठक में यह रिपोर्ट राजभवन को नहीं मिली।
राजभवन के प्रधान सचिव डा. ईएलएसएन बाला प्रसाद ने कहा है कि नए कॉलेजों को संबंधन देने से पहले ये जानकारियां विवि को प्राप्त करनी होंगी। राजभवन ने इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि पुराने कॉलेजों के शिक्षकों से भी उनके आधार नंबर या पैन कार्ड की जानकारी ली जाए। भागलपुर विवि में 2017-18 में दो और निजी बीएड कॉलेजों को संबंधन मिलना है। दूसरी तरफ राजकीय अध्यापक शिक्षा कॉलेज और एसएम कॉलेज को छोड़कर 13 निजी बीएड कॉलेज पहले से चल रहे हैं। इनकी जांच का भी आदेश राजभवन ने दिया था लेकिन विवि ने इसकी रिपोर्ट राजभवन को नहीं दी थी।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();