--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

चार लाख नियोजित शिक्षकों को दें पूर्ण वेतनमान

लखीसराय। बिहार सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक मे अविलंब चार लाख नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दें तथा नियमित शिक्षकों की तरह उसके बराबर सेवा शर्त देना सुनिश्चित करें। उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कही।
वे स्थानीय श्रीधर सेवाश्रम बड़हिया मे प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ 12 वर्षों से लगातार बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिये चरणबद्ध आंदोलन करता आ रहा है जिसका नतीजा है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी। बिहार सरकार की शिक्षक विरोधी नीति उजागर हो गई है। समारोह को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह रालोसपा नेता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि अगर समान कार्य के लिये समान वेतन सरकार के द्वारा शीघ्र नहीं दिया गया तो फरवरी में होने वाले बजट सत्र में विधानसभा का घेराव एवं आमरण अनशन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए शिक्षक समुदाय को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए सभी शिक्षकों को ईमानदारी से कार्य करना होगा। इससे पहले समारोह का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, प्रदेश महासचिव केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा, प्रदेश सचिव आनंद कौशल, जिला अध्यक्ष बबलू कुमार, संगठन प्रभारी विपिन बिहारी भारती, महासचिव मनोज कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षक लालमणि के द्वारा मंगला चरण की प्रस्तुति से की गयी। अतिथियों के स्वागत में मवि गंगासराय की छात्रा सुहानी, ज्योति, अनुष्का, अंजली व सोनाली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ¨सह एवं संचालन विपिन बिहारी ने किया।
समारोह को डीपीओ एमडीएम विजय कुमार मिश्रा, डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम, डीपीओ लेखा योजना परशुराम ¨सह, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान दिनेश चौधरी एवं बीईओ बड़हिया रामविलास प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक वृजनंदन प्रसाद ¨सह को फूलमाला, अंग वस्त्र, जूता, छाता, डायरी आदि देकर भावपूर्ण विदाई दी गई।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();