--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

अनुदेशकों ने प्रक्रिया में तेजी लाने की डीईओ से लगाई गुहार

अररिया । दो दर्जन से अधिक भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रिक्त पदों पर समायोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने की गुहार लगाई। उनका कहना था कि न्यायालय के निर्देश के बाद भी भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रिक्त पदों के विरूद्ध समायोजन प्रक्रिया होनी है, लेकिन विभाग द्वारा शिथिलता बरती जा रही है।
इधर डीईओ डा. फैयाजुरर्हमान ने अनुदेशकों को शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण होने का आश्वासन दिया। उन्होंने अनुदेशकों को समझाते हुए कहा कि बहुत जल्द सूची पटना भेज दी जाएगी।
- केवल दो दर्जन अभ्यर्थियों की है सूची में नाम
जानकारी के अनुसार जिले में न्यायालय के आदेश के आलोक में विभाग द्वारा जिले में कुल 1633 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त किया है। परंतु केवल दो दर्जन से कम अभ्यर्थियों का नाम सूची में दर्ज किया जा सका है।। अधिकांश अभ्यर्थी विभागीय शर्त के अनुसार कागजात उपलब्ध नहीं करा सके थे।
-क्या कहते अधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. फैयाजुरर्हमान ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे भूतपूर्व

शिक्षा अनुदेशक अभ्यर्थी जिनके पास नियुक्ति पत्र, वेतन पंजी या बैंक स्टेटमेंट हो जिसके आधार पर भुगतान पाया हो, साथ ही जो वर्ष 2001 तक उससे पूर्व लगातार तीन वर्ष तक अपनी सेवा दिया हो। परंतु प्राप्त आवेदन में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम है। दो दर्जन से भी कम अभ्यर्थी है, जिसकी सूची व फोल्डर विभाग को भेजी जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिकटी व नरपतगंज प्रखंड से काफी देरी से और काफी कठिनाई के बाद अभिलेख उपलब्ध कराया जा सका था। काफी पहले औपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का कार्यालय भाड़े की मकान में चलता। सारे कागजात वहीं थे। सभी अभिलेख उसी में था। जिसे प्राप्त करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();