--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षा विभाग में टाल-मटोल नीति के खिलाफ आमरण अनशन शुरू

नालंदा। शिक्षा विभाग में टाल-मटोल की नीति अपनाए जाने के खिलाफ बिहारशरीफ में मंगलवार से दो शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
अनशन पर बैठे बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी व एवं अंचल उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद का आरोप है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान देने में द्वितीय वित्तीय उन्नयन (एसीपी) का लाभ देने, माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के बावजूद वरीय शिक्षकों का प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने में हीला-हवाली किए जाने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं। नेताओं का कहना है कि विभाग संगठन के साथ वार्ता के बाद हुए समझौते को अब मामने से भग रहा है। जब तक विभाग समझौते को मान नहीं लेती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर अनशनकारियों के समर्थन में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि वार्ता के बाद हुए समझौते मामने के लिए पूर्व में शिक्षकों द्वारा संगठन के बैनर तले कई बार धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन, शवयात्रा निकाल कर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन जिले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी जैसे कॉन में रूई डाल लिए हैं। उनको समझौते की याद दिलाने के लिए वयोवृद्ध दो शिक्षक नेताओं ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन लगातार तबतक जारी रहेगा जबतक शिक्षा विभाग समझौते के तहत तय सभी मांगों को नहीं मान लेता है। इस अवसर पर आमरण अनशन पर बैठे नेताओं को हौसला बढ़ाने के लिए पेंशनर समाज के सचिव राम खेलावन प्रसाद, अध्यक्ष पेंशनर समाज चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा, कार्यालय सचिव शिवनंदन मंडल, संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार, नीरा कुमारी ¨सह, शंकर प्रसाद, घनश्याम प्रसाद ¨सह, इन्द्रदेव ¨सह व विनय कुमार आलोक आदि मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();