Random-Post

मुखियाजी बनाने में भिड़े हैं गुरुजी, पढ़ाई ठप

मधेपुरा [सुकेश राणा]। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने में सरकार भले ही कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन इसके बहाने जिला के लगभग 30 हजार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी चुनाव में लगे हुए हैं। फलाफल विगत डेढ़ माह से विद्यालय में पठन-पाठन को लगभग ठप है।
इससे स्कूली बच्चे पठन-पाठन से दूर है। मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर विगत डेढ़ माह से जारी प्रक्रिया ने जहां विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा विकास कार्य में दिक्कतें आई हैं। मजेदार बात है कि शिक्षा विभाग को जहां अपने कार्यरत शिक्षक के शामिल होने की संख्या का पता नहीं है। गुरूवार से जारी मतगणना में भी विद्यालय से अनुपस्थित रहने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला में लगभग 1600 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के अलावा 50 उच्च विद्यालय है। प्राथमिक व मध्य विद्यालय में जहां छह लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं उच्च विद्यालय में भी लगभग 20 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। चुनाव कार्य में शिक्षक के रहने से पढ़ाई बाधित हो रही है।
छुट्टी में बच्चे किताबों से रहेंगे दूर

चुनाव कार्य के कारण विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहने से कई विद्यालयों में बच्चों को पुस्तक तक प्राप्त नहीं हुई। दूसरी ओर 20 जून से सात जुलाई तक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी रहेगा। ऐसे में विद्यालय के बच्चों को सात जुलाई तक किताब से दूर रहने की पूरी संभावना है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles