पटना,08 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के उजागर
होने के बाद इस्तीफा दे चुके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष
प्रो.लालकेश्वर प्रसाद सिंह विशेष जांच दल (एसआईटी) की पूछताछ से बचने के
लिए भूमिगत हो गये हैं । एसआईटी जांच की जिम्मेवारी संभाल रहे पटना के
वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष मनु महाराज ने आज यहां बताया कि श्री सिंह को फिर से
पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए ।श्री सिंह के
उपस्थित नहीं होने पर राजधानी पटना के बहादुरपुर स्थित उनके आवास पर गयी
एसआईटी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा । उन्होंने कहा कि श्री सिंह का
मोबाइल नम्बर भी बंद कर दिया गया है । श्री महाराज ने बताया कि श्री सिंह
से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है । श्री सिंह से कल भी एसआईटी की टीम
ने गहन पूछताछ की थी और साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कम्प्यूटर
,लैपटॉप तथा परीक्षा से जुड़े कुछ दस्तावेजों को जब्त किया था । इस मामले
में कल ही एसआईटी ने एक साथ वैशाली के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय कॉलेज
,पटना के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और पटना में राजेन्द्रनगर बाल
विद्यालय में छापेमारी की थी ।
एसआईटी की टीम ने आज जी ए इंटर उच्च विद्यालय हाजीपुर की केन्द्राधीक्षक
शैल कुमारी,प्रधान लिपिक विश्वमोहन ,कर्मचारी अशोक कुमार सिंह और दीनानाथ
से पूछताछ की है । एसआईटी ने केन्द्राधीक्षक समेत कई कर्मचारियों से लगभग
पांच घंटे तक गहन पूछताछ की । हालांकि इस संबंध में अभी विस्तार से कुछ भी
नहीं बताया जा सका है । श्री महाराज ने बताया कि एसआईटी प्राथमिकी में दर्ज
कराये गये सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । दर्ज प्राथमिकी में कुछ उत्तर
पुस्तिकाओं में गड़बड़ी पायी गयी है साथ ही दो उत्तर पुस्तिकाओं की पृष्ठ
फाड़कर बदले गये हैं । अब तक की जांच में विज्ञान संकाय की एक और टॉपर
छात्रा शालिनी राय का नाम भी धोखाधड़ी में उजागर हुआ है । वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक ने बताया कि विशुनदेव राय कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा
राय इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से भूमिगत हैं । श्री राय को एसआईटी
के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है लेकिन अभी तक वह हाजिर नहीं हुए है ।
विज्ञान संकाय की छात्रा शालिनी प्राचार्य बच्चा राय की पुत्री बतायी जाती
है ।
एसआईटी की टीम ने आज ही वैशाली जिले के भगवानपुर और करताहा थाना के सहयोग
से भगवानपुर थाना क्षेत्र के शर्मा गांव स्थित कला की टॉपर रूबी राय
,करताहा थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव के विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के
घर पर नोटिस चस्पा किया । इसी तरह विज्ञान संकाय के तीसरे टॉपर मुजफ्फरपुर
जिले के रहने वाले राहुल कुमार के घर पर नोटिस चस्पा किया । नोटिस में इन
टॉपर्स को नौ दिन के अंदर एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है ।
तीन टॉपर्स वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय कॉलेज के विद्यार्थी
हैं । इंटरमीडियेट परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश
में आने के बाद परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से श्री सिंह ने आज जहां
इस्तीफा दे दिया वहीं परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा को हटा दिया गया ।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद
किशोर को तथा सचिव के पद पर शिक्षा विभाग के उप निदेशक अनुप कुमार सिन्हा
को भेजा गया है । उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से
आयोजित इंटरमीडियेट परीक्षा में अयोग्य विद्यार्थियों को टॉपर घोषित कर
दिये जाने का मामला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश
पर पूरे प्रकरण को लेकर पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा विभाग ने मामला
दर्ज कराया था । इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC