--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से

 सिवान। आठवीं कक्षा के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 4 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन के पश्चात छात्र-छात्राएं कक्षा नौ में नामांकन ले सकेंगे।
- संकुल स्तर पर होगी जांच :

कक्षा आठवीं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुल केन्द्रों पर होगी। एक संकुल केन्द्र के अधीन विद्यालयों के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे संकुल पर होगा। इस तरह शिक्षक दूसरे विद्यालयों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। मैरवा के छह संकुल केन्द्रों पर जांच होगी।
शिक्षकों का हुआ प्रतिनियोजन :
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विषय विशेष के शिक्षकों को संकुल केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है। भाषा के अंतर्गत हिन्दी एवं उर्दू विषय के शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए हैं। वहीं गणित, विज्ञान एवं समाज अध्ययन विषय के शिक्षक भी मूल्यांकन करेंगे।
छात्रों की होगी ग्रेडिंग :
कक्षा आठ के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की जांच के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। ग्रेड ए, बी, सी, डी के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता का पता चल सकेगा। हालांकि कोई भी बच्चा फेल नहीं हो सकेगा, लेकिन इस ग्रेडिंग के आधार पर कमजोर बच्चों को चिह्नित किया जाएगा और उसकी विषयवार कमजोरी दूर की जाएगी।
विद्यालय व शिक्षकों की ग्रेडिंग :
आठवीं कक्षा के छात्रों की ग्रेडिंग के आधार पर विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी। साथ ही विषयवार शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी। आवश्यकतानुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि शिक्षण की गुणवत्ता बढ़े।
कहते हैं संकुल समन्वयक :

आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के संकुल समन्वयक सुधाकर मिश्र कहते हैं कि 4 से 8 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर ग्रेडिंग कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन में पारदर्शिता रहेगी। जांची गई पुस्तिकाओं में से कुछ की पुन: जांच कर पारदर्शिता की परख होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();