टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का उपवास खत्म
वंचित उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली, प्रारंभिक विद्यालय मेंे शिक्षक बहाली से रोक हटाने आदि मांगों को उठाया
पटना|टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्णअभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन सामूहिक उपवास सोमवार को पांचवें दिन खत्म हो गया। जिला प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने उपवास खत्म किया। संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मिलने का समय दिया गया है।
संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों का उपवास खत्म कराया। वार्ता के दौरान आवेदन से वंचित उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली, प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक बहाली से रोक हटाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। अभ्यर्थियों ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन भी किया है, जो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। धरना के अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से विधानसभा पैदल मार्च का भी आयोजन किया।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC