--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी, पंचायत सचिव गिरफ्तार

मोतिहारी। शिक्षक नियोजन में अनियमितता की जांच को लेकर फोल्डर उपलब्ध नहीं कराए जाने मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम हुसैनी बाजार के समीप से एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पंचायत सचिव मोहन राम पहाड़पुर थाना के नोनमा गांव का निवासी बताया गया है।
वह वर्तमान में रामपुर खजुरिया पंचायत के पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार मामले में केसरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने विगत 19 फरवरी को स्थानीय थाना में क्षेत्र के दो पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दूसरी प्राथमिकी उतरी व दक्षिणी हुसैनी के पंचायत सचिव विरेन्द्र किशोर राम के खिलाफ दर्ज हुई। वह पहाड़पुर थाना के अमवावृत नौवाडीह इंगलीश गांव का निवासी है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में बीइओ ने खुलासा किया है कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा की जा रही है। मामले में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले की सभी नियोजन इकाई को कहा था कि सभी नियोजित शिक्षकों की वास्तविक संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र की जांच के लिए फोल्डर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। लेकिन, पंचायत सचिव द्वारा 36 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं उपलब्ध कराया गया। फोल्डर उपलब्ध नहीं कराए जाने से उन सभी शिक्षकों का फोल्डर नियोजन इकाई के सचिव को नही सौंपा जा सका है। पंचायत सचिव द्वारा एक साथ 36 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने से यह प्रतीत होता है कि शिक्षक नियोजन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हुई है। पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मचा है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंचायत सचिव से पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरे आरोपी पंचायत सचिव की तलाश की जा रही है। फिलवक्त वह फरार चल रहा है। इस कार्रवाई में सअनि शिवकुमार साह व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();