दरभंगा । संसाधनों की कमी, शिक्षकों का टोटा व अध्ययन-अध्यापक के प्रति
उदासीनता के बावजूद कुछ शिक्षण संस्थान अपनी पहचान बनाने में कोई भी कोशिश
नहीं छोड़ रहा है। इस कड़ी में शहर स्थित मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन भी कमियों
के बीच अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
कॉलेज को लगातार मिल रहे काम करने वाले प्रधानाचार्य व कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के कार्य करने की इच्छा शक्ति के बल पर यह कॉलेज उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों व कर्मियों के संकल्प व छात्रा-छात्राओं के रिजल्ट को लेकर अब यह कालेज मॉडल बनने का सपना संजोने लगा है। --------------
कॉलेज का इतिहास : मारवाड़ी उच्च विद्यालय के परिसर में 15 जून 1958 को मारवाड़ी कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस महाविद्यालय को वर्ष 1961 में गंगा सागर तालाब के पश्चिम व उत्तर में परिसर मिला। लनामिविवि की अंगीभूत इकाई के रूप में वर्ष 1976 में इसे मान्यता मिली। इस कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान में इंटर व स्नातक तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज की स्थापना में समाजसेवी शिवजी राम, पशुराम पुरिया, श्री निवास मल्ल बैरोलिया, कन्हैया लाल टांटिया, रमावल्लभ जालान, गो¨वद प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ----------
उपलब्ध सुविधाएं : इस कॉलेज में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में कई कॅरियर ओरिएंटेड कोर्स चल रहे हैं। इसके तहत कंप्यूटर एप्लीकेशन व ई कॉमर्स में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स व तीन वर्षीय एडवांस डिप्लोमा कोर्स का संचालन किया जा रहा है।इन कोर्सों में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही वर्ष 2015 से अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क को¨चग सेंटर खोला गया है। छात्र-छात्राओं को मुफ्त में पुस्तकें भी दी जाती हैं। छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग मनोरंजन कक्ष उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कॉलेज के पास समृद्ध पुस्तकालय व प्रयोगशालाएं हैं। ------------
विभिन्न संकायों में सीटों की संख्या :
कला संकाय :
इंटरमीडिएट कला : 512
स्नातक इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, मैथिली, ¨हदी, संस्कृत, भूगोल व अर्थशास्त्र, प्रतिष्ठा के सभी विषयों में तीन-तीन सौ।
------------
विज्ञान संकाय :
इंटरमीडिएट विज्ञान-512
स्नातक, गणित, रसायन, भौतिकी, जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान प्रतिष्ठा सभी विषयों में 256
------------
वाणिज्य संकाय :
इंटरमीडिएट वाणिज्य-512
स्नातक एकाउंट प्रतिष्ठा-390
स्नातक मार्के¨टग प्रतिष्ठा-39-------------------------------
विषय वार स्वीकृत व कार्यरत शिक्षकों की स्थिति :
विषय स्वीकृत पद कार्यरत
अंग्रेजी 5 3
मैथिली 3 1
हिन्दी 3 1
संस्कृत 1 0
राजनीति विज्ञान 4 1
समाजशास्त्र 1 1
अर्थशास्त्र 4 1
दर्शनशास्त्र 2 1
इतिहास 1 0
भूगोल 1 1
मनोविज्ञान 2 1
भौतिकी 3 0
रसायन 3 1
गणित 3 1
वनस्पति विज्ञान 3 2
जंतु विज्ञान 3 2
वाणिज्य 2 2
----------------
बोले प्रधानाचार्य : कॉलेज के शिक्षक व कर्मी काफी मेहनती व लगनशील हैं। यहां उपेक्षाकृत वर्ग में भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक रहती है। कॉलेज के कई पूर्ववर्ती छात्र उच्च ओहदे पर हैं। निकट भविष्य में यह महाविद्यालय मॉडल बन जाएगा।
डॉ. मुश्ताक अहमद
प्रधानाचार्य
मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा---
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
कॉलेज को लगातार मिल रहे काम करने वाले प्रधानाचार्य व कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के कार्य करने की इच्छा शक्ति के बल पर यह कॉलेज उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों व कर्मियों के संकल्प व छात्रा-छात्राओं के रिजल्ट को लेकर अब यह कालेज मॉडल बनने का सपना संजोने लगा है। --------------
कॉलेज का इतिहास : मारवाड़ी उच्च विद्यालय के परिसर में 15 जून 1958 को मारवाड़ी कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस महाविद्यालय को वर्ष 1961 में गंगा सागर तालाब के पश्चिम व उत्तर में परिसर मिला। लनामिविवि की अंगीभूत इकाई के रूप में वर्ष 1976 में इसे मान्यता मिली। इस कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान में इंटर व स्नातक तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज की स्थापना में समाजसेवी शिवजी राम, पशुराम पुरिया, श्री निवास मल्ल बैरोलिया, कन्हैया लाल टांटिया, रमावल्लभ जालान, गो¨वद प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ----------
उपलब्ध सुविधाएं : इस कॉलेज में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में कई कॅरियर ओरिएंटेड कोर्स चल रहे हैं। इसके तहत कंप्यूटर एप्लीकेशन व ई कॉमर्स में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स व तीन वर्षीय एडवांस डिप्लोमा कोर्स का संचालन किया जा रहा है।इन कोर्सों में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही वर्ष 2015 से अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क को¨चग सेंटर खोला गया है। छात्र-छात्राओं को मुफ्त में पुस्तकें भी दी जाती हैं। छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग मनोरंजन कक्ष उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कॉलेज के पास समृद्ध पुस्तकालय व प्रयोगशालाएं हैं। ------------
विभिन्न संकायों में सीटों की संख्या :
कला संकाय :
इंटरमीडिएट कला : 512
स्नातक इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, मैथिली, ¨हदी, संस्कृत, भूगोल व अर्थशास्त्र, प्रतिष्ठा के सभी विषयों में तीन-तीन सौ।
------------
विज्ञान संकाय :
इंटरमीडिएट विज्ञान-512
स्नातक, गणित, रसायन, भौतिकी, जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान प्रतिष्ठा सभी विषयों में 256
------------
वाणिज्य संकाय :
इंटरमीडिएट वाणिज्य-512
स्नातक एकाउंट प्रतिष्ठा-390
स्नातक मार्के¨टग प्रतिष्ठा-39-------------------------------
विषय वार स्वीकृत व कार्यरत शिक्षकों की स्थिति :
विषय स्वीकृत पद कार्यरत
अंग्रेजी 5 3
मैथिली 3 1
हिन्दी 3 1
संस्कृत 1 0
राजनीति विज्ञान 4 1
समाजशास्त्र 1 1
अर्थशास्त्र 4 1
दर्शनशास्त्र 2 1
इतिहास 1 0
भूगोल 1 1
मनोविज्ञान 2 1
भौतिकी 3 0
रसायन 3 1
गणित 3 1
वनस्पति विज्ञान 3 2
जंतु विज्ञान 3 2
वाणिज्य 2 2
----------------
बोले प्रधानाचार्य : कॉलेज के शिक्षक व कर्मी काफी मेहनती व लगनशील हैं। यहां उपेक्षाकृत वर्ग में भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक रहती है। कॉलेज के कई पूर्ववर्ती छात्र उच्च ओहदे पर हैं। निकट भविष्य में यह महाविद्यालय मॉडल बन जाएगा।
डॉ. मुश्ताक अहमद
प्रधानाचार्य
मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा---
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC