पटना. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 127 शिक्षकों और तीन पुस्तकालयाध्यक्षों पर कार्रवाई करने को कहा है। इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी द्वारा की गई जांच में फर्जी पाए गए हैं। साथ ही 42 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा गया है।
विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक केवीएन सिंह ने जिला पदाधिकारियों और सभी नियोजन इकाइयों को पत्र लिखा है और उक्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा है। जो नियोजन इकाई जांच कार्य में सहयोग नहीं किए और दोषियों को बचाने की कोशिश में लगे रहे, उन्हीं के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है। उक्त सभी सूची निगरानी द्वारा ही शिक्षा विभाग को दी गई है।
विदित हो कि पटना हाई कोर्ट के आदेश पर निगरानी के द्वारा सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। हाई स्कूल और प्लस टू शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य लगभग पूरी हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रियाधीन है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC