राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सात साल से रुके प्रमोशन और स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से जानना चाहा है कि आखिर जिले में पिछले 22 साल से लंबित प्रमोशन और पंद्रह साल से लंबित स्थानांतरण कब तक शुरू होंगे? उन्होंने कहा कि अलग झारखंड गठन के बाद एचआरडी सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दर्जनों पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिले में वर्ष 2008 के बाद से बारह साल के लिए होने वाला कालबद्ध प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है।
95 प्रतिशत शिक्षक हो चुके रिटायर
आशीष ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2012 और 2014 में लगभग एक हजार से ज्यादा शिक्षकों ने बारह साल पूरे कर लिए हैं। इसके बावजूद उन्हें ग्रेड 2 का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह ग्रेड 3 की प्रोन्नति भी वर्ष 1998 से लंबित है। उन्होंने कहा कि बिना लाभ के ही लगभग 95 प्रतिशत शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके अलावा पंद्रह साल से एक ही स्थान पर कार्यरत शिक्षकों को गृह प्रखंड के लाभ से वंचित रखा गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC