--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक Updates

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक आज संम्पन् हुई--आज की बैठक में आगे की आंदोलन के लिये अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने का मुदा छाया रहा। अगली बैठक 24 मई 15 को होगी। आज की मीटिंग की कुछ निर्णय निम्नलिखित है:-
1. सरकार के पक्ष को जानने के बाद एक और आंदोलन का डेट रखा जायेगा
2. सभी 38 जिला में 31 मई तक जिला संगठन बनाना है(जिस जिला में संगठन नहीं है वहाँ बगल बाले जिले के संगठन जाकर वह संगठन बनाये)

3. सभी जिले के संगठन 31 मई तक सभी प्रखंड में जाकर प्रखंड स्तर पर 5 सदस्यीय कमिटी (अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, मेंबर)का गठन करे।( लगभग सभी जिले में 20 प्रखंड होते है, अगर जिला कॉमिटी में 10 एक्टिव लोग है तो एक व्यक्ति 2 प्रखंड का जिमेदारी ले और वह जाकर संगठन बनाये, प्रखंड में जिस दिन जाये उस दिन वह के ब्लाक ऑफिस,बी आर सी, postoffice, आदि सार्वजानिक स्थान पर एक कागज पर लिखकर चिपक दे की "सम्पूर्ण नियोजन के लिए संगठित हो" और उस पर एक जिला कॉमीटी का मोब न.और एक राज्य comeety का मोब नं लिख दे)
4. सभी जिला लेवल पर एक 100 लोगो का Whats aap group होना चाहिए उस ग्रुप में मेरा नं 9835030073 को भी ऐड कर दे जीससे कोई सुचना आसानी से जिला लेवल तक पहुच जाये।
5. फेसबूक पर कोई न्यूज़ अगर मेरे और संतोष श्रीवास्तव जी के द्वारा पोस्ट किया जाता है तो उसे पूरी तरह पढ़ कर सुझाव जरूर दे सिर्फ लिखे करके मत छोरे।
5.आचार सन्हिता का नियम हमलोग की बहाली पर लागु नहीं होगी क्योकि पुराने विज्ञापन में सुधर किया जायेगा।
6. आंदोलन में सभी अभ्यर्थी को आना जरुरी है।
7. हर जिला लेवल और प्रखंड लेवल पर प्रत्येक रविवार या सप्ताह में कोई एक दिन मीटिंग जरूर होनी चाहिए। कुछ और अगर छूट गए होंगे तो मै अपडेट कर दूंगा। सम्पूर्ण नियोजन के लिए उपरोक्त सभी बिन्दुओ का पालन कीजियेगा तवी सम्पूर्ण नियोजन संभव है। आपका चन्दन शर्मा, 9835030073/8409501919/8862881573 ,आपलोग अपना सुझाव जरूर देंगे और इस पोस्ट को जितना ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();