Advertisement

यहां निकली शिक्षक के 170461 पदों पर वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय अध्यापक (स्कूल टीचर) के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी द्वारा बिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023 के तहत कुल 170461 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in  पर जाकर 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।

बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड 

शैक्षणिक योग्यता

प्राथमिक अध्यापक (कक्षा 1 -5) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

माध्यमिक अध्यापक (कक्षा 9–10) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

उच्च माध्यमिक अध्यापक (कक्षा 11–12) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर एवं शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 अगस्त 2023 को): प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

मूल निवासी: आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

नागरिकता: अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ ) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए: 750/-

  • सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए: 200/-

  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 200/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

  • ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर जाएं और बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें, प्रोफाइल बनाएं और पोर्टल पर लॉगइन करें।

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

Tags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news

Blogger templates