मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुछ दिनों से अफसरान के तबादले की चर्चा
जोरों पर थी, और लगातार अफसरान के तबादले पर बात चित की जा रही थी। कब कहाँ
किस का तबादला होना है और किस को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस चर्चा पर विराम लगाते हुए बिहार सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए
अफसरान के तबादले पर मुहर लगा दी है। जिसमें कई अफसरान के ज़िम्मे आई एक से
अधिक जिम्मेदारियां तो किसी को मिली बड़ी जिम्मेदारी और अहम विभाग।
बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग, अधिसूचना: अफसरान का तबादला




