गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं
चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा है कि सातवें चरण की नियुक्ति जल्द होने वाली है. वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष रहने वाला है। कोई प्रत्याशी घबराए नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों के बीच नियोजन के नियम आ जाएंगे। मेरिट एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर सभी मेरिट लिस्ट तैयार कर जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाल की जायेगी. कहा कि पहले 9000 इकाइयां थीं और अब 38 इकाइयों में नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी।
शिक्षक अभ्यर्थी लगातार कर रहे थे मांग
बता दें कि सातवें चरण के प्रत्याशी लगातार इसकी मांग कर रहे थे. कई बार प्रदर्शन किया है। इसे लेकर कई बार उनकी पिटाई भी हो चुकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्री द्वारा दी गई यह जानकारी राहत देने वाली है. बीटीईटी व सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 2019 में ही फॉर्म भरा है लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा रहा है.
फिर से अभ्यर्थियों की जगी उम्मीद
पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी थे। तभी से सातवें चरण को लेकर बवाल है। तेजस्वी यादव जब सरकार में आए तो प्रत्याशियों की उम्मीदें बढ़ गई थीं कि अब कुछ होगा। प्रत्याशी ट्वीट कर अपना संदेश देते रहे। तेजस्वी कई बार शिक्षक अभ्यर्थियों से घिरे और 10 लाख नौकरी की बात कही और सरकार में आए तो भूल गए. अब शिक्षा मंत्री के इस ट्वीट से उम्मीद जागी है.