Advertisement

बिहार में शिक्षक नियोजन : 1084 पदों पर सातवें चरण में होगी बहाली, जल्‍दी करें, यह है प्रक्रिया

 संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार शिक्षक नियोजन : जमुई जिले में सातवें चरण के तहत 1084 प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होगी। इसमें 780 पद सामान्य शिक्षक तथा 304 उर्दू विषय के शिक्षक शामिल है। बहाली को लेकर अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 750 प्राथमिक विद्यालय संचालित है जबकि प्राथमिक व मध्य विद्यालय मिलाकर लगभग 800 विद्यालय संचालित है।

शिक्षकों की कमी से विद्यालय प्रबंधन व छात्रों को जूझना पडता है। कई विद्यालय एकल संस्थान यानी एक शिक्षक के सहारे चल रहा है। कई विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों के साथ टैग कर दिया गया है। बताया जाता है कि मध्य विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को लेकर स्कूल वाइज और छात्र वाइज शिक्षकों का पद सृजित कर स्वीकृति प्रदान करने की कार्य योजना पर काम चल रहा है।

एक मध्य विद्यालय में कम से कम तीन शिक्षक की प्रतिनियुक्ति अनिर्वाय रूप से हो सके। इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित विज्ञान व भाषा के कम से कम एक एक शिक्षक जरूर रहे। लिहाजा, स्वीकृति और सेवानिवृत शिक्षकों की गणना के बाद ही शिक्षकों की रिक्ती का सही सही पता चल पाएगा।

उमावि विद्यालय बीएमपी सात में संस्कृत महोत्सव का आयोजन

जागरण संवाददाता, कटिहार। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीएमपी सात में शनिवार को संस्कृतम महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संस्कृत की महत्ता विषय पर विस्तार से चर्चा की। संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं बल्कि समस्त भारतीयों की धरोहर है। हमें संस्कृत को आत्मसात करना चाहिए। वक्ताओं ने संस्कृत के वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक महत्व की जानकारी भी महोत्सव में दी। विकास चंद्र ठाकुर ने संस्कृत की गरिमा से मौजूद लोगों को अवगत कराया। संस्कृत प्रेमी बालाजी मिश्रा ने संस्कृत भाषा पर अपना विचार रखा।

सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन झा दिग्गज ने संस्कृत भाषा के पढऩे पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में वीणा कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, तन्नु कुमारी अव्वल रही। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्वामी विवेकानंद सेकेंड्री स्कूल की तृतीय कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रही।

UPTET news

Blogger templates