पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सेंटअप परीक्षा से पहले
सभी परीक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए समिति की ओर से सात नवंबर से दो
दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कार्यशाला का आयोजन छज्जू बाग स्थित
हिंदी भवन में होगा.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से बीते गुरुवार को ही सभी जिले से कुल 273 शिक्षकों की सूची भेजी गयी थी. प्रत्येक जिले से आठ से 12 शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जायेगा. इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर शिक्षक अपने-अपने जिलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे. सात को पटना, मगध एवं मुंगेर प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 139 शिक्षकों को और आठ को भागलपुर, पूर्णिया, सारण, तिरहुत, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 134 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
दी जायेगी नये पैटर्न की जानकारी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के
मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीते मंगलवार को समिति की ओर से बैठक कर
परीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने संबंधित कई अहम फैसले लिये गये थे.
इसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी.
कार्यशाला में परीक्षा के नये पैटर्न के साथ-साथ मूल्यांकन की भी ट्रेनिंग
दी जायेगी. प्रशिक्षण शिविर में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, संघ के
अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.