Advertisement

शिक्षकों ने वेतन विसंगति पर जताई ¨चता

पूर्णिया। प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक प्रमंडलीय अध्यक्ष दुलालकांत नंदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमंडलस्तर से सभी जिलों को सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को 4800 का ग्रेड पे एवं समान तिथि एवं वर्ष में नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रोन्नत शिक्षकों को ग्रेड पे 4600 की विसंगति पर गहरी ¨चता जताई गई। इस पर विभागीय स्तर से कोई समाधान नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में सर्वसम्मति से इसके समाधान के लिए न्यायालय जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार को ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान कोषागार के माध्यम से कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया। प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन ने सर्व शिक्षा अभियान की निधि से शिक्षकों का वेतन ससमय कराने की मांग विभाग से करने की बात कही। शिक्षकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग के समर्थन में पूरे प्रमंडल के शिक्षकों ने 20 नवंबर को टोकन स्ट्राइक किया था। आगे भी राज्य शिक्षक संघ के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रमंडल शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों को उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में समान काम के बदले समान वेतन की मांग की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है। अंत में शिक्षक स्व सबल किशोर झा के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अब्दुर रउफ, हरिमोहन ¨सह, प्रधान सचिव किशनगंज राजेंद्र प्रसाद ¨सह, प्रधान सचिव अररिया, वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुामर साह, हरिशचंद्र मिश्र, सचिव रतन कुमार, कोषाध्यक्ष विनोदानंद महाराज, कार्यालय सचिव मो एहसान, अंकेक्षक अभिषेक कुमार पंकज आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates