Advertisement

पीबीएस के शिक्षक आज लगाएंगे काला बिल्ला

बांका। सातवें वेतन के पुनरीक्षण में व्याप्त गड़बड़ियों के खिलाफ पीबीएस कॉलेज के शिक्षक गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए शिक्षक संघ की बुधवार शाम को कॉलेज परिसर में आवश्यक बैठक डा.राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।
शिक्षकों ने कहा कि सरकार कॉलेज शिक्षकों के साथ मनमानी कर रही है। वेतन में कई विसंगति पैदा कर दी गई है। कई मांग के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। इसके खिलाफ विरोध दिवस मनाते हुए बुधवार को सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कॉलेज में काम करेंगे। बैठक में डॉ. सुबास चंद्र ¨सह, प्रो.जीपी श्रीवास्ताव, प्रो.श्याम सुंदर ठाकुर, प्रो.केएन प्रसाद, प्रो.बेला झा, डा.अशोक कुमार, प्रो.सुरेश ¨बद, प्रो.सीताराम रजक, डॉ.देवानंद कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates