पटना । राजधानी के छज्जूबाग स्थित हिन्दी भवन में सात और आठ नवंबर को
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त रूप से
शिक्षकों को नए पैटर्न से अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया
है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में बिहार बोर्ड की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन एवं पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षक ही भाग लेंगे तथा इन शिक्षकों को मुख्य प्रशिक्षक के रूप तैयार किया जाएगा जो अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले चयनित शिक्षकों की सूची बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की बेवसाइट (www.ढ्डह्यह्यह्लड्ड.श्रह्मद्द) पर देखी जा सकती है।
सात को को पटना, मगध एवं मुंगेर प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 139 शिक्षक तथा आठ को भागलपुर, पूर्णिया, सारण, तिरहुत, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 134 शिक्षक कार्यशाला में शामिल होंगे।
प्रथम सत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संबोधित करेंगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित कई शिक्षक प्रथम सत्र में अपने अनुभव एवं विचार रखेंगे। द्वितीय सत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक प्रभाग के परीक्षा नियंत्रक, निदेशक शैक्षणिक आदि मूल्याकन, ओएमआर शीट तथा प्रश्न पत्र प्रारूप की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के विचार लिए जाएंगे।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में बिहार बोर्ड की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन एवं पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षक ही भाग लेंगे तथा इन शिक्षकों को मुख्य प्रशिक्षक के रूप तैयार किया जाएगा जो अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले चयनित शिक्षकों की सूची बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की बेवसाइट (www.ढ्डह्यह्यह्लड्ड.श्रह्मद्द) पर देखी जा सकती है।
सात को को पटना, मगध एवं मुंगेर प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 139 शिक्षक तथा आठ को भागलपुर, पूर्णिया, सारण, तिरहुत, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कुल 134 शिक्षक कार्यशाला में शामिल होंगे।
प्रथम सत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संबोधित करेंगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित कई शिक्षक प्रथम सत्र में अपने अनुभव एवं विचार रखेंगे। द्वितीय सत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक प्रभाग के परीक्षा नियंत्रक, निदेशक शैक्षणिक आदि मूल्याकन, ओएमआर शीट तथा प्रश्न पत्र प्रारूप की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के विचार लिए जाएंगे।