Advertisement

वेतन के लिए शिक्षकों ने दिया धरना

बक्सर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी ¨सह ने किया। इस दौरान जिला प्रशासन को धरना पर बैठे शिक्षकों ने अपना नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा।


धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक इस दौरान जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का जिक्र किए। जिनमें मुख्य रूप से तीन माह से लंबित वेतन का जल्द भुगतान, सेवा शर्तो को लागू करने, समान काम के लिए समान वेतन पर उच्च न्यायालय के फैसले पर जल्द अमल करने, वरीयता की सूची तैयार करने, स्नातक ग्रेड प्रमोशन देने आदि संबंधित मांगों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के विब्रुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने अपनी मांगों को दुहराया। इस मौके पर मौजूद शिक्षक संघ के नेता अर¨वद यादव ने बताया कि संघ 2003 से ही शिक्षकों के मान सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करता चला आ रहा है। धरना कार्यक्रम के बाद पंच सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन यादव ने किया। इस मौके पर जयप्रकाश ¨सह, विमल कुमार, गोपाल ओझा, मुक्तेश्वर प्रसाद, जितेंद्र राम, सत्यनारायण पांडेय, मनोज चौबे, जेपी पासवान, राघवेंद्र ¨सह आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates