ये क्या हमें सामान वेतन दिलाएंगे पहले मासिक वेतन तो टाइम से दिला दो....

अभी तक S.S.A की राशि जिला में नहीं आई हैं इस महत्वपूर्ण विषय पर सभी संघो के जिलाध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष महोदय का शिक्षक भाईयों के तरफ से मंतब्य हमलोग जानना चाहते हैं।
कि उनका क्या राय है क्योंकि ठीक दो दिन बाद इंटर की महत्वपूर्ण परीक्षा शुरू होने वाली है जिसमें तमाम पदाधिकारी ब्यस्त हो जाएंगे और किसी का कोई नहीं सुनेगा। अभी तक सब कोई यही बोल पल्ला झाड़ ले रहा की जिलो में राशि नहीं आई है लेकिन कोई भी जिलाध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष ऐसा क्यों हो रहा इस पर नहीं बोल रहे न ही समस्या समाधान को संबधित #पदाधिकारी या #मंत्री से मिल रहे बस अपने सेमिनार और संगठन विस्तार में लगे हुए है और
सरकार की मंशा साफ झलकती है कि हम शिक्षको को बस त्यौहारो में ही वेतन मिलना चाहिए #होली में वेतन देना चाहती है सरकार उसके बाद #ईद में देगी और इसमें सभी शिक्षक संगठन भी सरकार का साथ देते है क्योंकि इनका तो काम चल रहा है। ये क्या हमें सामान वेतन दिलाएंगे पहले मासिक वेतन तो टाइम से दिला दो.... ऐसा कब तक होगा???
‎Dhiraj Kumar Mishra
أحدث أقدم

Popular Posts