Random-Post

डीपीओ पर मेधा सूची से वंचित करने का आरोप

लखीसराय : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पद के उम्मीदवार रामविलास सिंह, विपिन सिंह, अरविंद सिंह, रामचंद्र प्रजापति आदि ने डीपीओ नरेंद्र कुमार पर काउंसिलिंग कराने के बाद मेधा सूची से वंचित कर देने का आरोप लगाया है.
इन लोगों ने कहा कि डीपीओ के द्वारा 174 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का काउंसिलिंग करायी गयी. इसमें 19 विशेष शिक्षा सेवी की मेधा सूची प्रकाशित की गयी अन्य अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को मेधा सूची से वंचित कर दिया गया.उम्मीदवारों ने डीपीओ के खिलाफ आंदोलन करने, आमरण अनशन एवं आत्मदाह तथा अवमानना वाद दायर करने की बात कही

बोले डीपीओ: डीपीओ ने कहा कि वंचित अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का विभाग में कोई अभिलेख नहीं मिला है. इस कारण इन लोगों को मेधा सूची से वंचित किया गया. 

Recent Articles