Random-Post

जिला परिषद में 132 शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र

पूर्णिया। जिला परिषद में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षकों के 914 पदों के लिए 132 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें माध्यमिक विद्यालयों के लिए 105 शिक्षक एवं प्लस टू के लिए 17 शिक्षक शामिल हैं।
नियुक्ति पत्र का वितरण जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी एवं उप विकास आयुक्त राम शंकर ने किया। डीडीसी ने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया है तथा उन्हें एक माह के अंदर वहां योगदान का निर्देश दिया गया है।
प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त 914 पदों के लिए काउंसि¨लग की प्रक्रिया गत 28 जनवरी को पूर्ण कर ली गई थी। प्लस् टू में 241 एवं माध्यमिक विद्यालयों में 673 शिक्षकों के पद रिक्त थे। लेकिन 132 शिक्षकों का चयन हो जाने से अब यह रिक्ति कम हो गई है, बावजूद विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त रह गए हैं। अब देखना है कि बची सीटों के लिए विभाग आगे क्या निर्णय लेता है। डीडीसी ने बताया कि कुछ और अभ्यर्थियों का चयन किया गया है परंतु उनके बीएड प्रमाण पत्र को लेकर जांच की जा रही है। यदि जांच में वे प्रमाण पत्र सही पाए जाएंगे तो उन्हें भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चरण में नियोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Recent Articles