Random-Post

उर्दू व बांग्ला शिक्षकों का होगा नियोजन , नियोजन प्रक्रिया 29 जुलाई तक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। उर्दू -बांग्ला एसटीईटी अभ्यर्थियों का शिक्षक पद पर नियोजन सोमवार से शुरू होगा। यह बातें डीईओ मो. ग्यासुद्दीन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के रिक्त पदों पर एसटीईटी पास उर्दू-बांग्ला अभ्यर्थियों की बहाली होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने उच्च न्यायालय के आदेश पर उर्दू व बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 का संशोधित परीक्षा फल 30 मई को समिति के वेबसाइट पर डाल दिया है।

श्री ग्यासुद्दीन ने कहा कि संशोधित परीक्षा फल के आधार पर उर्दू व बांग्ला विषय के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र समर्पित किया गया था। उन अभ्यर्थियों से नियोजन इकाई कैंप के माध्यम से संशोधित परीक्षा फल का प्रमाण पत्र व अंक पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति अभ्यर्थियों से प्राप्त करेगी। नियोजन प्रक्रिया 29 जुलाई तक चलेगी।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles