Advertisement

Bihar: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का बड़ा फैसला, गिरफ्तार होंगे बिहार के 2401 फर्जी टीचर, बन गयी है पूरी सूची

पटना. बिहार में फर्जी शिक्षकों (Action on Fake Teachers In Bihar) पर अब शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) ने अहम फैसला लिया है कि वैसे सभी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाएगा जिनके खिलाफ केस दर्ज है.

प्राथमिकी में नामजद बनाए गए और शिक्षक अभी कहां है और अब तक इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है, इसका विवरण भी निगरानी द्वारा मांगा गया है. इस मामले को लेकर निगरानी ने पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) को पत्र लिखकर सभी जिलों को नामजद शिक्षकों को गिरफ्तार करने से संबंधित आदेश जारी करने का अनुरोध किया है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों में निगरानी ने जांच के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल किए गए शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है लेकिन इसमे कितने आरोपी शिक्षक गिरफ्तार किए गए हैं इसकी सटीक जानकारी जिलों से निगरानी विभाग को नहीं भेजी गई है. इसको लेकर निगरानी ने कुछ दिन पहले संबंधित आदेश जारी करने को कहा है. अब तक फर्जी शिक्षकों के मामले में सभी जिलों मेंकेस दर्ज किए गए हैं जिसमें 2401 शिक्षकों को आरोपी बनाया जा चुका है.

फरवरी के अंत में निगरानी के डीजी इस मामले को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक भी करने वाले हैं. जांच के दौरान कोई भी ऐसा जिला नहीं मिला है जहां गड़बड़ी नहीं पाई गई हो. फर्जी शिक्षकों के मामले में शिक्षा विभाग पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि जो भी शिक्षक निगरानी की जांच में गलत या उनकी बहाली में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त किए जाने के आरोपी होंगे उन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा. विभाग के स्तर पर ऐसे कुछ शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई है. इनमें से कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं.

गया में सबसे अधिक फर्जी टीचर 

निगरानी विभाग के डीजी आलोक राज की माने तो सभी जिलों को फर्जीवाड़े में नामजद शिक्षकों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसकी अपडेट रिपोर्ट भी मांगी गई है. निगरानी ब्यूरो की हाल की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा गया जिले में फर्जी शिक्षक हैं. यहां 71 केस दर्ज किए गए हैं जिसमें 218 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके बाद सारण में 42 एफआईआर और 170 आरोपी हैं जबकि मुंगेर में 44 और 142 आरोपी बनाए गए हैं.

बन गयी है अलग-अलग जिलों की सूची 

वहीं जहानाबाद में 46 एफआईआर और 124 आरोपी, बेगूसराय में 46 में 136 आरोपी हैं, जबकि भागलपुर में 17 में 113 लोग आरोपी बनाए गए हैं. सुपौल में 12 केस में 104 आरोपी, बांका में 39 केस में 101 आरोपी, अरवल में 43 में 87, नालंदा में 79 में 81, समस्तीपुर में 33 में 89 आरोपी, बनाए गए हैं. पटना में 36 केस में 67 आरोपी, जमुई में 54 में 81आरोपी, पूर्णिया में 69 केस में 70 आरोपी, रोहतास में 36 केस में 74 आरोपी बनाए गए हैं . इसी तरह खगड़िया में 31 में 72 आरोपी बनाए गए हैं. जबकि  गोपालगंज में 59 एफ आई आर दर्ज कर 76 लोग आरोपी बनाए गए हैं.



Tags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news

Blogger templates