Random-Post

Bihar Govt Teachers Recruitment: प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अ‍भ्‍यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

 पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Govt Teachers Recruitment: पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के आदेश पर शिक्षा विभाग ने 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति (Recruitment of Primary Teachers) प्रक्रिया

में तेजी लाने का आदेश सभी जिलों को दिया है। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, इसकी तैयारी विभाग के स्तर पर हो रही है। विभिन्न कारणों से जिन 1100 नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग रद की गई थी, उन इकाइयों में अगले सप्ताह से तकरीबन 10 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग शुरू होगी। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से काउंसिलिंग का शिड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

जुलाई महीने में दो चरणों में हुई काउंसिलिंग 

पहले चरण में उन इकाइयों के लिए काउंसिलिंग हुई, जिनमें छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं पड़े थे। दूसरे चरण में उन इकाइयों के लिए काउंसलिंग हुई, जिनमें छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन पड़े थे। पहले चरण की काउंसिलिंग बीते पांच जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक हुई। इससे इतर दूसरे चरण की काउंसिलिंग दो अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चली। दोनों चरणों की काउंसिलिंग में शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जिलों के एनआइसी पर अपलोड की जा चुकी है। 

प्रमाणपत्रों के सत्‍यापन की यह हो रही व्‍यवस्‍था 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक सबसे पहले वैसे सर्टिफिकेट, जिनका सत्यापन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से किया जाना है, को संकलित कर एक पदाधिकारी को नामित करते हुए  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से सत्यापन कराया जाना है। इसके साथ ही वैसे सर्टिफिकेट, जिनका सत्यापन राज्यान्तर्गत विश्‍वविद्यालयों से किया जाना है, का सत्‍यापन प्रमाण पत्रों को विश्वविद्यालयवार संकलित करते हुए विशेष दूत के माध्यम से किया जाना है, ताकि अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन शीघ्रातिशीघ्र पूरा हो सके। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त नियुक्ति के लिए  अन्य प्रमाण पत्र यथा, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन भी किया जाना है।

Recent Articles