Advertisement

दक्षता परीक्षा पास नहीं करने पर तीन शिक्षक सेवामुक्त

मधेपुरा। शिक्षा विभाग की ओर से दक्षता परीक्षा में लगातार तीन बार अनुर्तीण शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश तिवारी ने प्रखंड के तीन शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में अनुर्तीण होने को लेकर बभनी पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गोढि़यारी यादव टोला के शिक्षक पुनम कुमार, औराही एकपडहा पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर मल्लाह टोला के शिक्षक नन्दकिशोर यादव और ईटवा जीवछपुर पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला जीवछपुर के शिक्षक मीरा देवी को सेवा मुक्त किया गया है। इसकी जानकारी नियोजन इकाई को दे दी गई है।

UPTET news

Blogger templates