Advertisement

बीईओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दस शिक्षक

मुंगेर। डीएम उदय कुमार ¨सह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ¨सह ने शनिवार को हवेली खड़गपुर और टेटिया बम्बर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हवेली खड़गपुर मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हवेली खड़गपुर कुमारी कंचनलता एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेटिया बम्बर शिवप्रसाद ¨सह ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से 10 शिक्षक सहित एक लिपिक अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के पश्चात पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक चौधरी रंजीत कुमार, नीरज कुमार, मुरली मनोहर, कुमार विमल, प्रभाकर चंद्र, यमुना रजक, अनिल कुमार यादव, उमाकांत यादव अनुपस्थित पाए गए। वही सुषमा कुमारी हस्ताक्षर बनाकर बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिली। जबकि प्रवीण सुधांशु लिपिक भी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा कपिल देव ¨सह व्याख्याता, शशिकांत सुमन, निशांत कुमार, उमाशंकर, रामाशीष कुमार शर्मा आदि छुट्टी का आवेदन दिए हुए थे तथा उनकी उपस्थिति में सीएल भरा हुआ था ।जब इस निरीक्षण के बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खड़गपुर में शिक्षा की स्थिति बेहद ¨चताजनक है। टेन प्लस टू साइंस में 160 में मात्र 6 छात्र, कला के वर्ग में 60 छात्र में मात्र 7 छात्र उपस्थित थे। कृषि में 30 में मात्र 12 छात्र उपस्थित थे। वही नवम वर्ग में 212 छात्रों में से मात्र 69 छात्र उपस्थित थे। इसी तरह दशम वर्ग की कक्षा ही नहीं चल रही थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जांच प्रतिवेदन का अध्ययन कर नियमानुकूल कारवाई की जाएगी।

UPTET news

Blogger templates