Advertisement

डीएम ने शिक्षक का रोका वेतन, डीईओ से स्पष्टीकरण

रोहतास। उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में प्रभार को ले उत्पन्न गतिरोध व मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है।
लगभग डेढ़ सप्ताह पूर्व डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व वरीय अधिकारियों के आदेश उल्लंघन मानते हुए विद्यालय के नियोजित शिक्षक मैकू राम का वेतन अगले आदेश स्थगित कर दिया है व आदेश को अमलीजामा नहीं पहनाने पर डीईओ से स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की है।

डीएम ने बताया कि चाहे मामला किसी भी क्षेत्र का हो। उसमें वरीय अधिकारियों का आदेश का अनुपालन नहीं करना कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है। हाई स्कूल तिलौथू के मामले में डीएम के अलावा शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने भी नियम के आलोक में वरीयतम शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाने का निर्देश डीईओ को दिया है, लेकिन आदेश को विभागीय अधिकारी अब तक अमलीजामा नहीं पहना सके हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए दो नवंबर 2017 को जिला विकास शाखा से निर्गत पत्रांक 674 के माध्यम से डीईओ से यह पूछा गया है कि आदेश के बावजूद शिक्षक मैकू राम स्कूल के वरीयतम शिक्षक आशा तिवारी को प्रभार नहीं सौंपा। इसलिए उनके द्वारा प्रभार सौंपने संबंधी आदेश पर अमल नहीं करने के मामले में उनके स्पष्टीकरण मांगते हुए इस संबंध में भी स्थिति स्पष्ट करें कि किसी कारणवश आशा तिवारी का वेतन भुगतान नहीं हो रहा। तबतक शिक्षक मैकू राम का वेतन स्थगित रहेगा। उन्होंने कहा कि आदेश को नजरअंदाज कर संबंधित शिक्षक का वेतन विपत्र तैयार व भुगतान करने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

UPTET news

Blogger templates