Advertisement

मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

सीतामढ़ी। समान काम समान वेतन एवं चार माह से लंबित वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर टीईटी एवं एसटीईटी नियोजित शिक्षकों ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया। वहीं राज्य सरकार को तीन माह के अंदर फैसलों को लागू करने का आदेश दिया है। बावजूद बिहार सरकार इस मामले में अकर्मण्य बनी है। चार माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं देना नीतीश सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। वेतन के अभाव में नियोजित शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या आ पड़ी है। पुतला दहन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर महासचिव मनीष कुमार ¨सह, राजेश लाल कर्ण, विकास कुमार ¨सह, अनिल कुमार मिश्रा, शिवेश मिश्रा, रीतेश रंजन, संतोष कुमार पासवान, अरुण कुमार, मुकेश कुमार पासवान, प्रभुनाथ मिश्रा, रूपम कुमारी, सोनी कुमारी, माधुरी कुमारी, संगीता कुमारी, पूजा ¨सह, अमित प्रभाकर, कमलेश गुप्ता, जुगुतलाल राम, विजय कुमार, रौशन कुमार, मो फरीदुद्दीन, अबूल हैयात अंसारी, अरूनोदय कुमार, संजय कुमार राय एवं मयंक कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates