सोनवर्षाराज : प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति द्वारा 28 जून को दर्जनों
शिक्षकों का सामंजन व पदस्थापन विवादों के घेरे में आ गया है. इस मामले
में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख ललीता देवी ने
ही 28 जून की प्रस्तावना को रद्द करते हुए सोनवर्षा के कार्यपालक
पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकाश कुमार को यथाशीघ्र प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति
की बैठक बुलाने को कहा था.
प्रखंड प्रमुख ललीता देवी द्वारा बीडीओ को दिये गये पत्र के अनुसार
28 जून को प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति द्वारा पारित प्रस्तावना में काफी
विसंगतियां हैं. जो यह दर्शाती है कि बीइओ मिथिलेश कुमार द्वारा जानबूझ कर
जहां अपने चहेते शिक्षक को मनमानी तरीके से स्थानांतरित कर उसे लाभ
पहुंचाया गया. वहीं कई शिक्षकों को मूल विद्यालय से 25 से 30 किलोमीटर दूर
सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
प्रमुख ललीता देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि बीइओ मिथिलेश कुमार
सिंह द्वारा धोखे में रखकर प्रस्तावना के रजिस्टर पर हस्ताक्षर रात में
उनके आवास पर आकर ले लिया गया.