Advertisement

फेल परीक्षार्थियों की कॉपी फिर से होगी चेक- CM

12.61 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 8 लाख परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फेल हुए परीक्षार्थियों की कॉपी फिर से चेक की जाएगी.
इसके लिए परीक्षार्थी अगले 2 दिन में ऑनलाइन या ऑफलाइन स्क्रूटनी के लिए आवेदन दे पाएंगे. इसके एक महीने के भीतर सभी परीक्षार्थियों की कॉपी चेक कर उनका रिजल्ट जून के आखिर तक जारी किया जाएगा.
इसके साथ-साथ जुलाई के प्रथम सप्ताह में कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी.इसमें भी सरकार विशेष प्रावधान करने की तैयारी कर रही है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी एक विषय में दोबारा शामिल होने का मौका दिया जाता है. लेकिन इस बार दो या ज्यादा विषय में परीक्षार्थियों को मौका मिल सकता है.
इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अगले 2 दिन में परीक्षार्थियों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा.

UPTET news

Blogger templates