Advertisement

नकल रोकने के नाम पर बीसीईसी ने ली छात्रों की ‘कुर्ता फाड़’ परीक्षा

PATNA ; आपने कुर्ता फाड़ होली के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन मुजफ्फरपुर में बीसीईसीई (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद) ने नकल रोकने के नाम पर शनिवार को पहली बार कुर्ता फाड़ परीक्षा ली।

एलएस कॉलेज स्थित केन्द्र पर पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने आये छात्रों की फुल शर्ट की बाजू को चाकू से काट हाफ शर्ट बना दी गई। फिर उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया।
जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आये, उनके जूते भी बाहर ही उतरवा लिये गये। इससे परीक्षार्थियों में गहरा आक्रोश दिखा। इधर, एलएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर ऑब्जर्वरों ने छात्रों को फुल शर्ट में आने से मना किया था।
परीक्षा में जो इंस्ट्रक्शन दिये गये, उसका पालन करना होगा। कई छात्रों ने खुद फुल शर्ट को हाफ बनाया। 

UPTET news

Blogger templates