Advertisement

वेतन पुनरीक्षण को शिक्षकों ने मनाया मांग दिवस

छपरा। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर बुधवार को जेपी विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया। मांग दिवस मना रहे शिक्षक सप्तम वेतन पुनरीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शन में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक मौजूद थे। मांग दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जेपी विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डा. रणजीत कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने विश्वविद्यालय शिक्षक के सप्तम वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर वेतन पुनरीक्षण समिति बनाया था। जिसने काफी पहले ही अपना प्रतिवेदन सरकार को समर्पित कर दिया है। लेकिन भारत सरकार रिपोर्ट दबाए हुए है। संघ की मांग है कि सरकार वेतन समिति द्वारा समर्पित रिपोर्ट को जल्द से जल्द अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के साथ साझा करें तथा सुझाए गए मुद्दों को जोड़कर उसे तुरंत लागू करें। इस मामले में सरकार की नीति एवं नीयत सही नहीं है। वह संघ-संगठन को दर किनारे करने की मानसिकता से ग्रस्त है। सरकार का यह रवैया शिक्षक विरोधी एवं अलोकतांत्रिक है। मांग दिवस पर शिक्षकों ने कुलपति प्रो. हरिकेश ¨सह से मिलकर स्मार पत्र भी सौंपा। इस मौके पर डा. शिशिर कुमार ¨सह, डा. श्रीकांत ¨सह, प्रो. अब्दुल मालिक, डा. सिद्धार्थ, डा: सुधीर कुमार ¨सह, डा. पूनम ¨सह, डा. केदार नाथ, डा. वीसी. भारती, डा. संजय कुमार ¨सह, डा. कुमार मोती, डा. लाल बाबू यादव आदि मौजूद थे।
इनसेट :
कॉलेजों में नामांकन को उमड़ रही भीड़
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड में नामांकन को ले परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों में नामांकन को ले 22 अप्रैल तक का समय निर्धारित की है। 22 अप्रैल तक विद्यार्थियों को नामांकन कराना है। बुधवार को जेपीएम कॉलेज व राजेंद्र कॉलेज में पार्ट थ्री में नामांकन को ले विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी थी।
इनसेट :
पीजी की परीक्षा में हुई सघन तलाशी
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी फोर्थ व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को दो दिन की छुट्टी के बाद प्रारंभ हुई। परीक्षा में राजेंद्र कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। केंद्राधीक्षक डा. रामश्रेष्ठ राय ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कराई। परीक्षा में किसी भी छात्र के निष्कासन की सूचना नहीं है। जेपी विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. केदारनाथ ने बताया कि राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन में चल रहे पीजी फोर्थ व सेकेंड सेमेस्टर व विश्वविद्यालय में चल रहे पीजी ओल्ड कोर्स की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त वातावरण में हो रहा है।
इनसेट :
लोक महाविद्यालय में अवैध वसूली का आरोप

छपरा : छात्र समागम ने लोक महाविद्यालय हाफिजपुर बनियापुर में इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में प्रत्येक छात्र से दो -दो सौ रुपये अवैध रूप से वसूलने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्र समागम के प्रदेश सचिव शैख नौशाद ने डीईओ को आवेदन कर कॉलेज में अवैध वसूली रोकने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि कॉलेज प्रशासन प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षार्थियों का आर्थिक दोहन कर रही है। इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

UPTET news

Blogger templates