Advertisement

पड़रिया के चार शिक्षक प्रतिनियुक्त

बांका। विभागीय सख्ती के बाद भी सरकारी शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल खत्म नहीं हो रहा है। इस खेल का शिकार प्रखंड का पड़रिया मध्य विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय के चार शिक्षकों को विभागीय अधिकारी के आदेश पर किसी ना किसी विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया।
जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों को आवेदन देकर इस पर समुचित कार्रवाई की मांग की है। वार्ड सदस्य दीपक चौधरी, सीता देवी, दिलीप कुमार पंडित, आशा देवी, सुनीता देवी, राजेंद्र मंडल आदि ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक विपिन यादव को गेढाटीकर, श्वेता कुमारी को एक¨सघा, विपिन दास प्रशिक्षण तथा ओमप्रकाश यादव प्रखंड कार्यालय में हैं। जबकि विद्यालय में पांच सौ से अधिक बच्चे नामांकित हैं। ऐसे में चार शिक्षकों की बदौलत विद्यालय का संचालन मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण ने अविलंब शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर विद्यालय भेजने को कहा है।

UPTET news

Blogger templates