Advertisement

900 स्कूलों की ऑडिट में शिक्षक डाल रहे बाधा

गया। शहर के गेवाल बिगहा स्थित प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में 26 मई से ही जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 900 प्राथमिक, मध्य, हाई स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय, बीआरसी व उत्प्रेरण केंद्रों का ऑडिट शुरू होना था।
परंतु, समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर स्कूलों में तैनात शिक्षकों बाधा डाल रहे है। शिक्षकों द्वारा तालाबंदी कर दिए जाने के कारण ऑडिट शुरू नहीं हो पाया है। स्कूलों के प्रभारी व प्राचार्य से 10 अप्रैल तक ही वित्तिय प्रतिवेदन की मांग की गई थी। स्कूलों से प्रतिवेदन अभी तक नहीं आया है। जिस कारण से जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) व लेखा सहायकों को एसएसए के डीपीओ सुनयना कुमारी ने स्पष्टीकरण पूछा गया है। चार साल का ऑडिट किया जाना है। इसमें परैया व इमामगंज के 25, टिकारी के 66, डुमरिया के 28, नगर प्रखंड, नगर निगम, कोंच, बोधगया व बेला के 47, आमस के 26, बांकेबाजार के 40, बाराचट्टी के 18, डोभी के 30, गुरूआ के 4, गुरारू के 38, शेरघाटी के 24, फतेहपुर के 56, मानुपर के 29, टनकुप्पा के 21, वजीरगंज के 53, मोहड़ा के 27, खिजरसराय के 41 व नीमचक बथानी के 24 स्कूलों का ऑडिट होनी थी।  

UPTET news

Blogger templates