क्या मेरे द्वारा शिक्षक संघों को गिरोह कहना सही है ? ‎विष्णुजी पाण्डेय

वर्तमान परिदृश्य मे शिक्षक संघों की जो स्थिति है,उस परिपेक्ष्य में यदि उसे गिरोह शब्द से अलंकृत किया जाए तो अतिशयोक्ति ना होगी।कुछ संघों के नेताओं का इस नामकरण से तिलमिलाहट मेरे समझ से परे है।
शिक्षक संघों को मेरे द्वारा गिरोह कहे जाने पर नाराज़गी है एवं मुझे सही भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी जा रही है।
यदि शिक्षक संघों को आईना दिखाना असभ्यता है तो हाँ मैंने गुस्ताखी की है और बार-बार करूँगा।मैं आईना दिखाऊंगा और आपको वही दिखेगा जो आप है क्योंकि वही आईने की प्रकृति है।यदि आप गलत है तो गलत ही दिखेगा सही नही।
क्या मेरे द्वारा शिक्षक संघों को गिरोह कहना सही है ?
أحدث أقدم

Popular Posts