17 फ़रवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण आमरण अनशन tsunss के बैनर तले

अब नहीं सहेंगे कोई अत्याचार,बंद करो मानसिक एवं आर्थिक अत्याचार।
हम करेंगे भूख हड़ताल, शिक्षक को समझो न लाचार
चार महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक की क्या स्थिति हो गई है ये शिक्षक या उसपे आश्रित परिवार ही बता सकते हैं, लेकिन न्याय के साथ विकास का नारा लगाने वाले विकास पुरुष की मानसिकता क्या है वो सभी पता चल रहा है।17 फ़रवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण आमरण अनशन tsunss के बैनर तले अररिया के धरती पर शुरू हो रहा है।अररिया के क्रांतिकारी साथियो से निवेदन है इस आंदोलन में भाग लेके सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुचाना है।
अमित कुमार
जिला संयोजक सह महासचिव,टेट स्टेट उत्तरीन शिक्षक संघ(tsunss),अररिया
Image may contain: text
أحدث أقدم

Popular Posts