मानव शृंखला . सभी वर्ग के लोगों ने दर्ज करायी अपनी-अपनी उपस्थिति
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में बांका जिला वासी मानव शृंखला में शनिवार को शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया.
बांका : नशा मुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ शनिवार को आयोजित
मानव शृंखला में जिले के करीब 3.50 लाख लोग इसमें शामिल हुए. मानव शृंखला
में जिले के सभी प्रखंडों के लोग एक-दुसरे का हाथ थाम कर जुड़ें हुये थे.
आयोजित मानव शृंखला में सभी वर्गो के लोगों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज
करायी. जिले के मुख्य मार्ग शंभुगंज से कटोरिया तक करीब 76 किलोमीटर की
लंबी सड़कों पर मानव शृंखला बनाया गया था.
इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से अन्य विभिन्न मार्गो पर करीब
245.3 किलोमीटर तक शृंखला बनायी गयी थी. मानव शृंखला को लेकर सुबह 11 बजे
से ही जिलेवासी विभिन्न सड़कों पर निकल आये और एक समाजिक उत्सव का माहौल
बनाते हुए 12:15 बजे से 01 बजे तक शृंखलाबद्व होकर इस ऐतिहासिक क्षण का
गवाह बनें. मानव शृंखला के दौरान जिले के अधिकतर प्रमुख लोग शहर के गांधी
चौक पर उपस्थित थे. मानव शृंखला में सभी वर्गो के लोगों ने भाग लिया.
संपूर्ण जिले में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा गया.
जिलेवासियों ने मानव शृंखला को उत्सव के रूप में मनाया.
मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जिले भर में सैकड़ों के संख्या में
सरकारी कर्मी को जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था. ज्ञात हो कि जिला
प्रशासन को मानव शृंखला के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी रूट 76 किलोमीटर का
था. लेकिन जिला प्रशासन ने इस मानव शृंखला को फैलाकर संपूर्ण जिले के सभी
प्रखंडों को इससे जोड़ दिया जिससे उक्त मानव शृंखला की लंबाई बढ़कर 321.03
किलोमीटर हो गया. इस प्रकार जिला प्रशासन ने अपनी ओर से 245.03 किलोमीटर
मानव शृंखला की कड़ी मुख्य मार्ग से जोड़ा.
बैंकों व स्थानीय दुकानदारों ने की सेवा : मानव शृंखला के लिए सुबह 11
बजे से ही लोगों ने शहर सहित जिले भर में मानव शृंखला बनाना शुरू कर दिया.
मानव शृंखला में स्कूली छात्र- छात्रा, सरकारी कर्मी, स्वास्थ्य एवं
शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों व जिलेवासी मानव शृंखला में शामिल हुए.
करीब तीन घंटे तक धूप लगातार मानव शृंखला में खड़ा रहने से स्कूली बच्चों
को पानी की प्यास लगी. इस पर शहर के एचडीएफसी, एक्सीस एवं बैंक ऑफ इंडिया
बैंक शाखा ने रूह अफजा शर्बत, पानी, चॉकलेट, बिस्किट सहित अन्य सूखा खाद्य
पदार्थ बच्चों की बीच वितरित किया.
वहीं मानव शृंखला में खड़ें लोगों ने बैंकों द्वारा दी गयी सेवा की
काफी सराहना की. बैंकों के द्वारा मानव शृंखला में की गयी सेवाओं पर
एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक कुमार गंधर्ब एवं एक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक
लूना कुमारी की प्रशंसा डीएम व एसपी ने की.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : मानव शृंखला में शामिल लोगों की
सुरक्षा के लिए जिले भर के पुलिस बल सुबह से ही उनके सुरक्षा में लगे थे.
वहीं सुरक्षा की पूरी मॉनिटरिंग एसपी राजीव रंजन स्वयं कर रह थे. चूंकि
मानव शृंखला जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित था. जिनमें से कुछ मार्ग
सुनसान जगहों पर भी और कुछ मार्ग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थे. लेकिन
पुलिस के चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की बीच शांति पूर्वक मानव शृंखला को
जिला प्रशासन की पूरी टीम ने संपन्न कराया.
ड्रोन कैमरे को देखने जुटी भीड़ : मानव शृंखला के विडियोग्राफी एवं
फोटोग्राफी का कार्य जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से कराया गया. चूंकि
यह मानव शृंखला यादगार रहने वाला था. फिर जाने कब ऐसा मानव शृंखला बने जब
राज्य के सभी 38 जिलों के लोग हाथ से हाथ मिलाकर शराबबंदी को लेकर खड़ा था.
शहर के गांधी चौंक पर मानव शृंखला का कवरेज ड्रोन कैमरे से किया जा रहा
था. जिससे देखने के लिए लोगों भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें सबसे अधिक युवा वर्ग
के लोग थे. साथ ही लोग मोबाइल से ड्रोन कैमरे की तस्वीर खींचने की होड़ लगी
रही.