Advertisement

16 फर्जी शिक्षक पर गिरी गाज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नानपुर के दो शिक्षक फर्जी
डीईओ द्वारा जारी सूची में नानपुर प्रखंड के दो शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि गौरी मकतब के निजामुद्दीन व प्रावि विरायका टोला के शिक्षक प्रमोद कुमार शामिल है।
मेजरगंज के दो शिक्षक पर गिरी गाज

डीईओ द्वारा जारी फर्जी शिक्षकों में मध्य विद्यालय मेजरगंज के दीपू कुमारी व प्रावि छनकी रसलपुर के बबलू कुमार शामिल है।

बथनाहा के 7 शिक्षक बर्खास्त

फर्जी टीईटी बाले बथनाहा प्रखंड के 7 शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि मुशहरी टोल हरी के विनोद कुमार सिंह, दिग्घी पासवान टोल के विकास कुमार, कौरिया टोल दिग्घी के ज्योति कुमारी, बलुआ डेरा महादेव के अंजनी कुमार, शाहपुर शीतलपट्टी पूर्वी के रामनरेाश कुमार, मोतनाजे टोल के उपकेंद्र राम व प्रावि डिहठी पश्चिम के राजू कुमार को शामिल किया गया है।

डुमरा में पांच शिक्षक फर्जी

डुमरा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत पांच फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि प्रताप नगर के तरन्नुम प्रवीण, पंचायत भवन के सालेहा खातून, प्रताप नगर के मो. दिलशाज प्रवेज, राजोपट्टी राईन टोला के अब्दुल्लाह व प्रावि हुसैना वार्ड 13 के मो. शाहिद अंजुम उस्मानी शामिल है।



सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates