सासाराम जिले के सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध नहीं होने के पीछे शिक्षकों की भारी कमी को कारण माना जाता रहा है। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में इनकी संख्या कमोबेश ठीक-ठाक हो गई है।
लेकिन, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज भी शिक्षकों की भारी कमी है। इसका प्रमुख कारण शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में सेटिंग-गेटिंग का खेल है। इसे ले शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। लेकिन, हिन्दुस्तान की पड़ताल में विभाग की एक और हैरत अंगेज कारनामे की पोल खुली है।- Bihar teacher Niyojan: नियोजन में पकड़ी गई गड़बड़ी तो शिक्षक पंजी लेकर हो गया फरार, पूर्णिया का मामला
- बिना तैयारी शिक्षक नहीं दे सकेंगे लेक्चर:लेक्चर कैप्चरिंग सिस्टम महत्वपूर्ण और बिहार के लिए होगी एक नई पहल
- बिहार शिक्षक नियोजन: फर्जी शिक्षकों में नहीं दर्ज हुई है अब तक FIR, भागलपुर में पकड़े गए हैं 9 अभ्यर्थी
- शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों का काउसलिंग
- Bihar News: शिक्षक बनने आये दो अभ्यर्थियों को उठा ले गयी पुलिस, जानिये काउंसलिंग के दौरान क्यों धराये
- बेसिक ग्रेड शिक्षक पद के लिए 16 अभ्यर्थी चयनित
विभाग ने नोखा के उच्च विद्यालय गढ़नोखा में सामाजिक विज्ञान विषय के 14 शिक्षक नियोजित किए गए हैं। जबकि वहां महज इस विषय के दो पद सृजित होने की बात कही जा रही है। इसके पीछे विभाग की क्या मंशा है, यह तो वे ही जाने। लेकिन पूरे मामले में विभाग चुप्पी साधे है। कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एक विद्यालय में एक ही विषय के 14 शिक्षकों का नियोजन किया गया था। लेकिन, इस पर किसी की नजर नहीं गई। जबकि शिक्षा विभाग के पास सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सूची उपलब्ध है। लेकिन, विभाग ने मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
पड़ताल में यह बात सामने आया कि कई विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का घोर अभाव है। लेकिन, एक विद्यालय में एक ही विषय के 14 शिक्षकों का रखना समझ से परे है। बताते चलें कि नोखा नगर परिषद स्थित गढ़नोखा उच्च विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के 14 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2013-14 में किया गया था। साल 2013 में आठ व 2014 में छह शिक्षकों का नियोजन किया गया। इसकी जानकारी विभाग के पास भी नहीं है। बताया जाता है कि गढ़नोखा उच्च विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 366 है।
इन छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा 24 शिक्षकों का नियोजन किया गया है। जिसमें अकेले 14 शिक्षक सामाजिक विज्ञान के हैं। अंग्रेजी व संस्कृत के एक-एक, गणित व विज्ञान के तीन-तीन शिक्षकों का नियोजन किया गया है। हिन्दी के कोई शिक्षक नहीं हैं। उर्दू विषय का भी पद रिक्त है। पूरे मामले में गढ़नोखा उच्च विद्यालय के प्राचार्य रितेश रंजन ने बताया कि विद्यालय में कुल 24 शिक्षक हैं, जिनमें 14 शिक्षक सामाजिक विज्ञान के हैं। अन्य विषयों के भी शिक्षक हैं।
- Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक के 32,714 पदों पर बहाली के लिए नीतीश सरकार ने उठाया अहम कदम,पड़ेगा ये प्रभाव
- शिक्षक नियोजन: विभाग ने स्थल का किया चयन
- Teacher Job: बिहार में शिक्षक के 32 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए सरकार ने बढ़ाया बड़ा कदम
- बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति रहेगी जारी, शिक्षा मंत्री ने कहा- 7 चरण में 50000 शिक्षकों की होगी बहाली
- बिहार में 1.85 लाख पदों पर शिक्षकों की होगी भर्ती:सरकार ने की सातवें चरण में 50 हजार शिक्षकों को भर्ती करने की घोषणा, हेडमास्टरों की भी होगी नियुक्ति
- Bihar News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला-शिक्षक नियोजन में नेपाल के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य
समाजिक विज्ञान के एक शिक्षक की झारखंड में नियुक्ति हो गई है। जिसकी सूचना विभाग को दी गई है। अभी सामाजिक विज्ञान के 13 शिक्षक विद्यालय में हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचायत नियोजन इकाई द्वारा इन विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन किया गया है। अगर किसी एक विद्यालय में एक ही विषय के इतने शिक्षक बहाल हो गए हैं। यह नियम सम्मत नहीं है। नगर परिषद नोखा से इसकी जानकारी मांगी गई है।