Advertisement

शिक्षकों की दो दिवसीय ट्रैनिंग संपन्न

 चौसा। संकुल मध्य विद्यालय भटगामा में कोविड-19 के कारण शैक्षणिक गतिविधि से दूर रहे विद्यालयी बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए आयोजित कैच-अप कोर्स प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण-सत्र में प्रशिक्षक सुबोध कुमार

पासवान ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण हमारे समाज के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन लगभग एक वर्ष से बाधित है। सत्र 2021-22 में विशेष अभियान के तहत कैच-अप कोर्स चलाकर बच्चों की शैक्षणिक भरपाई 60 कार्य दिवसों में करना है। समन्वयक प्रवीण कुमार ने कहा कि कैच-आप कोर्स हम शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए चुनौती भरा कार्य है, जिसे अकादमिक कैलेन्डर के तहत पूरा करना जरूरी है। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि कैच-अप कोर्स की अवधि में ईमानदारीपूर्वक अधिगम प्रतिफल के लिये सीखने की प्रक्रिया में तेजी लायेंगे, तभी लर्निंग गैप को भरा जा सके। प्रशिक्षण में प्रतिभागी अरविन्द कुमार, अनिल कुमार, शेक्सपीयर, रमेश पासवान, प्रमोद कुमार, अर्चना कुमारी, मों तस्लीम, अरुण जायसवाल, अशोक दास, विद्यानन्द यादव, पारसमणि कुमारी, शबनम आरा, कुमारी नीलम, गुलशन भारती व अन्य मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates