Advertisement

375 शिक्षकों का दो महीने का वेतन नहीं मिला

शिक्षा पदाधिकारियों के आश्वासन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिले के विभन्न प्रखंड के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है। इस बाबत एक बार फिर से शिक्षकों में आक्रोश दिखने लगा है। शिक्षक संघर्ष के
संरक्षक राकेश कुंदन ने कहा कि जीओबी के अंनर्गत रामगढ़, पिपरिया, हलसी के लगभग 375 प्रखंड शिक्षकों को वेतन की राशि आंवटन किया जा चुका है, बावजूद इसके मई एवं जून दो माह का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 22 जून को डीइओ कार्यायल पर तालाबंदी के दौरान संघ के प्रतिनिधि के वार्ता हुई जिसमें एक सप्ताह के अंदर वेतन का भुगतान करने का अश्वासन दिया गया था।

UPTET news

Blogger templates