Advertisement

कछुए की गति से हो रहा इंटर-मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य

भागलपुर। जिले में शनिवार को भी इंटर एवं मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कछुए की गति से जारी रहा। साढ़े सात लाख कॉपियों में अब तक मात्र 45 हजार कॉपियों की जांच हो पाई है। जिसमें 35 हजार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि कुछ शिक्षक संघों के साथ सरकार की सकारात्मक वार्ता हुई है। उम्मीद है कि रविवार से मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से चलने लगेगा। सरकार ने जो समय सीमा 25 अप्रैल की दी है उसका पालन किया जाएगा।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का आंदोलन स्थगित
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने प्रदेश संघ के निर्देश पर शनिवार को अपना असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया है।
जिला इकाई के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि संघ के साथ हुई वार्ता में सरकार ने सेवा शर्त 30 जून तक देने एवं किसी भी शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई न करने की वार्ता की है।
उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े करीब 1100 शिक्षक मैट्रिक एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में सहयोग करेंगे।

उधर, वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा का भी आंदोलन प्रदेश स्तर पर हुई वार्ता के समाप्त होने की सूचना मिल रही है पर जिला स्तर के अधिकारियों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। 

UPTET news

Blogger templates