Advertisement

मैट्रिक व इंटर का मूल्यांकन प्रारंभ, शिक्षकों ने किया योगदान

छपरा। माध्यमिक शिक्षक संघ, वित्त रहित शिक्षक संघ व सरकार के बीच वार्ता होने के बाद इंटर व मैट्रिक की कॉपी के मूल्यांकन का रास्ता साफ हो गया। मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य विश्वेश्वर सेमिनरी, सारण एकेडमी, ग‌र्ल्स स्कूल, लक्ष्मी नारायण ब्राह्माण उच्च विद्यालय एवं राजेंद्र कॉलेजिएट केंद्र एवं इंटर का मूल्यांकन कार्य जगदम कॉलेज व जिला स्कूल केंद्र पर चल रहा है।
रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी हाई स्कूल व प्लस टू के शिक्षकों ने केंद्रों पर योगदान किया। बताया जाता है कि सोमवार से इंटर व मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में तेजी पकड़ेगा। सरकार से वार्ता के दौरान आंदोलन के दौरान हुए कार्रवाई व प्राथमिकी को भी वापस लेने का समझौता हुआ है। रविवार को मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों के योगदान को लेकर भीड़भाड़ देखी गई। वहीं जगदम कॉलेज केंद्र पर केद्राधीक्षक सह प्राचार्य डा. के के बैठा ने वित्त रहित शिक्षकों को योगदान नहीं कराया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश पनप गया है। इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने शिशु पार्क में बैठक की। जिसमें जगदम कॉलेज के मूल्यांकन निदेशक द्वारा मूल्यांकन के लिए योगदान नहीं कराने की घोर ¨नदा की गई। जिसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत ¨सह से की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य अरूण ¨सह ने की। इस मौके पर डा. विजय कुमार ¨सह, प्रो. सिपाही राय, प्रो. ब्रजकिशोर कुमार, प्रो. प्रभुनाथ प्रसाद, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्राचार्य राम प्रवेश पंडित, प्रो. भूपेंद्र ¨सह, प्रो. रौशन ¨सह, प्रो. विजय कुमार ¨सह, प्रो. संजय कुमार ¨सह, प्राचार्य जगदीश प्रसाद यादव, प्रो. मनोज कुमार पांडेय, प्रो. कौशल किशोर, कौशिक, अरूण यादव, शैलेंद्र कुमार राय, सुरेश्वर ¨सह, केके. ¨सह, श्यामा तिवारी, साहेब लाल राय आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates