Advertisement

सरकार के विरोध में सड़क पर उत्तरे शिक्षक

खगड़िया। वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पटना के आह्वान पर खगड़िया के शिक्षकों ने बिहार सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को विरोध का नायाब तरीका अपनाया।

वित्तरहित शिक्षक व कर्मियों ने सड़क पर लेटकर सरकार का विरोध प्रदर्शित किया। कर्मियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि कर्मियों के इस संवैधानिक मांग को नहीं माना जाता है तो वित्तरहित कर्मी पूरे बिहार में सरकार के विरुद्ध गोलबंद होकर चरणबद्ध आंदोलन को तेज करेंगे। बिहार सरकार आगामी चुनाव में इसका खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। वित्तरहित कर्मी जिस प्रकार अपनी रोटी की मांग के लिए सड़क पर सोए हुए हैं, ठीक इसी प्रकार बिहार सरकार को भी अगले चुनाव में जमीन बता दी जाएगी। आंदोलन का नेतृत्व प्रो. योगेशचंद्र गुप्ता कर रहे थे। मौके पर जवाहर, रामकरण, प्रो. बैद्यनाथ चौरसिया, रमण, सुधीर, प्रो. उमेश प्रसाद ¨सह, हामिद इकबाल, प्रो. दशरथ महतो, प्रो. अरुण चौरसिया, प्रो. पवन, प्रो. राममनोहर मेहता, प्रो. विशेष कुमार, रामउदित, दिनेश प्रसाद मेहता, प्रो. धर्मदेव, प्रो. अमरजीत, राजेन्द्र लाल किशोर, रामप्रवेश यादव, भूपेन्द्र यादव, प्रो. ललन कुमार आदि मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates